प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से आरंभ होगा भाजपा का सेवा और समर्पण अभियान 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

रक्तदान, पौधरोपण, स्वच्छता कार्य, टीकाकरण को बढ़ावा,सेवा कार्यों में निरंतर जुडे़ंगे भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक मंडल के बूथ स्तर तक आयोजित होंगे कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर कल 17 सितम्बर से सेवा और समर्पण अभियान का आरंभ करेगी, जो आगामी 07 अक्टूबर तक सतत रूप से चलाया जायेगा। इस अभियान में जिले के प्रत्येक मण्डल में प्रत्येक बूथ स्तर तक वृक्षारोपण, रक्तदान, स्वच्छता कार्य, कुंए- तालाब की सफाई, टीकाकरण को बढ़ावा देने,फल वितरण,सेवा कार्य,लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लेखन आदि कार्य वृहद स्तर पर किये जायेंगे। भाजपा द्वारा 17 सिंतबर से 7 अक्टूबर तक निरंतर चलने वाले सेवा और समर्पण अभियान के क्रियान्वयन के लिये सभी सेवा कार्यो के लिये प्रभारियों की नियुक्ति भी की गयी है। साथ ही सभी भाजपा कार्यकार्ताओं को इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने कहा गया है।
17 सितंबर को दोपहर 01 बजे भाजपा जिला कार्यालय में सेवा और समर्पण अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है।जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप,पूर्व विधायक संतोष बाफना,भाजपा जिलाअध्यक्ष रुपसिंह मंडावी उपस्थित रहेंगे। जगदलपुर मंडल द्वारा वृद्धाश्रम में फलवितरण का कार्यक्रम भी किया जायेगा। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पोस्ट कार्ड लिख कर प्रेषित किये जायेंगे। सेवा और समर्पण अभियान के प्रभारी के रूप में रजनीश पाणिग्राही,नरसिंह राव व बाबुल नाग नियुक्त किये गये हैं। साभार
पवन नाग बस्तर से