उत्पातों ने लगाई दुकान में आग।कारपा वंड थाने हुई मामला पंजीबद्ध।उत्पातों का खंगाले जा रहे काल डिटेल। साइबर सेल की टीम हुई सक्रिय

बस्तर ..बकावंड ब्लाक के करपावंद थाना अंतर्गत छोटे जिरखाल में गत दिनों आगजनी का मामला पंजीबद्ध हुआ है जिसमें कुछ उत्पातों के द्वारा गांव में ही गुमान सिंह सूर्यवंशी के द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केन्द्र में दुकान की खिड़की में पाइप डालकर पेट्रोल से दुकान में आग लगा दी गई थी और उत्पात भाग खड़े हुए जिस्की पड़ोसियों ने दुकानदार को सूचना दिया। दुकान में लगी ग्राहक सेवा केन्द्र की कंप्यूटर डिवाइस ,माइक्रो एटीएम के साथ खाताधारकों की लेनदेन वाली दस्तावेज जल कर राख हो गई। दुकान में रात 1 बजे आग लगने की जांच करपावनड थाना में चल रही है ।कुछ उत्पातों की काल डिटेल साइबर सेल की टीम के द्वारा खंगाला जा रहा है करपावंड थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है जिसकी जांच सघनता पूर्वक चल रही है। बहुत जल्दी सत्यता निकल कर सामने आ जाएगी तो दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
विजुअल।

दिनाक 18 सितंबर 2021
संवाददाता..पवन कुमार नाग
मो. 626876603