केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक शत प्रतिशत पहुंचाने का काम करें – शिव वर्मा

राजनांदगांव । जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक शत प्रतिशत पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार गांव गरीब किसान नौजवान तथा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर पिछड़ी जाति को संविधानिक अधिकार दिया साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार में 27 पिछड़ी जाति को केंद्रीय मंत्री बनाकर अन्य पिछड़े वर्ग का सम्मान किया चिकित्सा एवं शिक्षक पर 27% का आरक्षण दे कर हम सब का मान सम्मान गौरव बढ़ाया है गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास हर घर तक शुद्ध पेयजल के लिए साथ ही हर घर तक शौचालय का निर्माण करोना काल के संकट में गरीबों को मुफ्त अनाज तथा मुफ्त में गैस भरने का भी काम किया। आयुष्मान भारत, किसानों के हित में अनेक योजना बनवाया सभी फसलों पर राशि की बढ़ोतरी की। वर्मा ने कहा कि इन सभी योजनाओं को कार्यकर्ता इमानदारी से प्रत्येक घर जाकर मोदी सरकार की योजनाओं को लाभ दिलाने का प्रयास करें। देश के प्रधानमंत्री का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाएं तथा उनके संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाया।
मानसिंह की रिपोर्ट….