इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल की चेयरमैन मनीषा श्रीवास्तव का रायगढ़ आगमन कल

रायगढ़:-इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल
की चेयरमैन मनीषा श्रीवास्तव का कल रायगढ़ आगमन हो रहा है वे यहां रायगढ़ कार्यकरणी द्वारा आयोजित कईं कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगी,सर्वप्रथम वे ओडिसा से सड़क मार्ग द्वारा प्रातः 10 बजे रायगढ़ अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा के निवास पहुचेंगी,उसके पश्चात प्रातः 11 बजे लोइंग क्षेत्र के ग्राम जुरड़ा स्थित कुष्ठ आश्रम पहुँचेंगी जहां वे वहां के निवासियों को भोजन व चद्दर का वितरण करेगी,उसके पश्चात रायगढ़ केवड़ा बाड़ी में स्थित 100 वर्ष पुरानी भूपदेव प्राथमिक शाला में इनरव्हील क्लब रायगढ़ द्वारा वाटर कूलर का उद्दघाटन करेंगी उसके पश्चात 1 30 बजे स्थानीय जिंदल रिजेंसी होटल में स्थानीय इकाई की बैठक में शिरकत करेगी,उसके बाद व नगर में होने वाले अन्य कार्यक्रमो के लिए रवाना हो जाएगी !




