घर-घर विराजमान हुए विघ्नहर्ता

खरोरा:—नगर के विभिन्न चौक चौराहों सहित सर्वजनिक स्थलो पर विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है। भादो के पवित्र महीने में हर साल 11 दिनों तक घर-घर में विराजने वाले लंबोदर महाराज। जी की भक्ति से पूरा वातावरण गणेशमय हो गए हैं ,वहीं उनकी पूजा-अर्चना कर आमजन बल , बुद्धि ,ज्ञान , और जीवन में खुशहाली की प्राप्ति की कामना में लगे हुए हैं। लोग अपने घर में श्री गणेश की प्रतिमा विराजमान हुए हैं सुबह शाम विधि विधान से पूजा अर्चना किया जा रहा है । देशभर में गणेश उत्सव का त्यौहार मनाया जा रहा है । लोग गणपति को घर लाकर वह अजमान करने से लेकर उसकी विसर्जन को भी धूमधाम से करते हैं। घर-घर विराजमान हुए विघ्नहर्ता