मनीष साहू बने डोंगरगाव भाजयूमों के महामंत्री…

डोंगरगांव : भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव जी व जिला महामंत्री श्री दिनेश गांधी जी के मार्गदर्शन में , जिला अध्यक्ष भाजयुमो श्री मोनू बहादुर सिंह व श्री रामकुमार गुप्ता मंडल अध्यक्ष डोंगरगांव की अनुशंसा से भाजयुमो मंडल डोंगरगांव की युवा मोर्चा पदाधिकारीयो की जम्बो कार्यकारणी की घोषणा हुई युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवेश ठाकुर द्वारा की गई ।जिसमें युवा नेता मनीष साहू को महामंत्री नियुक्त किया गया है।मनीष साहू द्वारा लगातार किया जा रहे कार्यों को देखते हुए युवा मोर्चा में नई जिम्मेदारी सौपी गई है वही महामंत्री बनने पर मनीष साहू के समर्थकों और शुभचिंतको ने उन्हें बधाई प्रेषित की है.
