बिजली की कटौती को लेकर जोगी कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन , दिया सात दिनों का अल्टिमेटम


डोंगरगांव – अजीत जोगी युवा मोर्चा के लोकसभा अध्यक्ष श्री अमर गोस्वामी के मार्गदर्शन में शहर अध्यक्ष टिंकू देवांगन, लोकसभा उपाध्यक्ष करण साहू, लोकसभा महासचिव पंकज परतेती के संयुक्त नेतृत्व में आज कुमरदा विद्युत विभाग में जे. ई. को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है और ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं कर रही हैं जिससे ग्रामीण आक्रोशित है । नेता अमर गोस्वामी ने कहा कि अगर जे बिजली कटौती की समस्या जल्द ही दूर नहीं की गई तो हमारी पार्टी विद्युत विभाग का घेराव करेगी । आगे गोस्वामी जी ने कहा कि जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी कहते है कि बिजली बिल हाफ कर रहे है और दूसरी तरफ विद्युत विभाग बिजली ही हाफ कर रही है आज विद्युत विभाग में एक उपभोक्ता किसान गोपी राम निषाद निवासी पठानडोड़गी बिजली बिल कम कराने आए थे पहले उनका बिल 40 – 50 रुपए आती थी किन्तु उनका बिजली बिल 1790 रुपए आया है जिसे जे .ई. मैडम के द्वारा कहा गया है कि आपको किस्त में बिजली बिल पटाना ही पड़ेगा । इस कार्यक्रम में भूपेंद्र चंद्रवंशी,प्रदीप कोटेलकर, शैलेन्द्र, पलेश्वर साहू,देवेन्द्र चंद्रवंशी,देवानंद पटेल,सनत कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।