सहायक शिक्षक फेडरेशन की बैठक इकाई

बकावंड आज दिनांक 11/ 9/ 2021 को सहायक शिक्षक फेडरेशन बकावंड की बैठक करपावंड में रखी गई। जिसमें निम्न बातों पर विस्तार से चर्चा की गई संगठन को मजबूती पर रणनीति एवं पुनर्गठन पूरे ब्लॉक की संकुल स्तर पर नए सिरे से पदाधिकारियों का चुनाव प्रत्येक संकुल में बैठकों का दौर शुरू किया जाएगा जिसमें जिले एवं प्रांत के पदाधिकारियों का आगमन होगा बैठक में ब्लॉक के पदाधिकारी संकुल के पदाधिकारी एवं शिक्षकगण भी उपस्थित थे उपयुक्त विज्ञप्ति छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बकावंड के अध्यक्ष उदय नारायण पुजारी एवं सचिव सत्यनारायण सिदार एवं
संकुल अध्यक्ष करपावंड अर्जुन भारती ने दी।
बकावंड ब्लॉक के अंतर्गत सभी संकुलों केंद्रों से शिक्षक उपस्थित थे।
पवन नाग की रिपोर्ट…..