परिचय सम्मेलन एवं मिलन समारोह

कोंडागांव जिला के *समस्त मानिकपुरी पनका समाज के भाई एवं बहनों के द्वारा हर्ष के साथ पहली बार जिला मुख्यालय कोंडागांव में परिचय सम्मेलन एवं मिलन समारोह दिनांक 24-10-21 दिन रविवार,स्थान आडोटोरियम भवन बडे कनेरा रोड, मंडी प्रांगण के पिछे में मानिकपुरी पनका समाज के महासम्मेलन में कबीर पंथ के महंत दिवान कोठारी भंडारी ,आमीन माता संत जन एवं युवा भाई बहनें एवं समाज के जिला एवं ब्लॉग के स्वजातीय बंधुगण में क्रमशः अध्यक्ष श्री गोकुलदास मानिकपुरी , की अध्यक्षता में ,उपाध्यक्ष श्रीपुरनदास पड़वार, सचिव श्री कपिलदास मानिकपुरी के उपस्थिति में मनाया गया। *कोंडागांव के सरव समाज के पदाधिकारियों में से श्री नीलकंठ शार्दूल, श्री धंसराज टंडन, श्री एम डी बघेल, श्री मनीशंकर,श्री तरूण नाग,श्री शीतल कोराम, श्री शंकर लाल विश्वकर्मा ईत्यादि लोग

*दिनांक 24-10-21 दिन रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सिरकस किए थे,यह जानकारी
सरव समाज के मिडिया प्रभारी विश्वजीत चक्रवर्ती एवं
पी.डी.विश्वकर्मा
जिलाध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग व विश्वकर्मा समाज/प्रांतिय महासचिव सरव विश्वकर्मा समाज
*कोंडागांव छग ने दी।
बस्तर से पवन कुमार नाग की रिपोर्ट…..