शांति फाउंडेशन के द्वारा सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 1000 युवा युक्तियों को पोस्टीक आहार कराया गया

अखिल भारतीय पुर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागाव के द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आये हजारों की संख्या में युवा युक्तियों को निशुल्क सैनिक भर्ती की तैयारी कराया जा रहा है
जिसमे अखिल भारतीय पुर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक सुब्रत सहा, अध्यक्ष सूरज यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, उमेश साहु, उपेन्द्र जी, रवी ठाकुर, सोमेश्वर भारती, बाबूलाल देवांगन, अजयेन लकडा, राजु शर्मा जी मौजूद रहे

जिसमे शान्ति फाउंडेशन परिवार की ओर से दुर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आये बच्चों को पोस्टीक आहार सुबह खिलाया गया और शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतिन्र्द छोटू सलाम ने कहा की भुतपुर्व सैनिकों के द्वारा ये पहल पुरे कोण्डागाव जिला को गौरवान्वित करता है और हम सभी के लिये ये गर्व की बात है कि हम इन बच्चों के हौसले जुनून का हिस्सा बन पा रहे हैं
भुतपुर्व सैनिकों के द्वारा ये पहल सरहानिय है मेरा मानना है कि सेवा का कार्य हर व्यक्ति के जन्म भूमि से ही प्रारम्भ हो जाता है सेवा सबसे पहल मौहल्ले से फिर गांव से फिर शहर से और फिर प्रदेश और देश हित के लिये जो आप सभी ने ये रास्ता चुना है ये भीड ही आप सभी का हौसला दिखाता है कि आप सुब्ह से आप सभी अपनी तैयारी मे लग जाते है इस कार्य मे आप सभी जो महन्त कर रहे है कि आगे भविष्य में आप सभी कोण्डागाव जिले का नाम रौशन करेगे और अपने उन गुरूओ का नाम रोशन करेगे जो आप लोगो के लिये एक सपना सजा कर दिन रात एक करके आप सभी की तैयारी करा रहे हैं ये हम बच्चों के लिये सौभाग्य की बात है की हमारे कोण्डागाव शहर में ऐसे सैनिक गढ हमारे बीच मौजूद है जो सपना तो हम देखते हैं पर पुरा कराने के लिये हमारे सैनिक गढ दिन रात जागते रहते है
शांन्ति फाउंडेशन परिवार की ओर से पुर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागाव का बहुत बहुत धन्यावाद व शुभकामनायें
शांति फाउंडेशन परिवार के सभी सदस्य सामिल रहे संरक्षक मुकेश यादव, बसन्त साहु,
शांति फाउंडेशन अध्यक्ष यतिन्र्द छोटू सलाम, , अतुल सिंह ठाकुर, पंकज बागची, मोहम्मद शकिल सिधिकी, राहुल लिलहारे, पवन सिंह ठाकुर, किशोर शर्मा, मिकिन गोल्छा, बन्किम पॉल, सानुधर, आर्यन मुक्ति, (पवन साहु सर स्काउड गाईड) गौरव ठाकुर सभी सदस्य मौजुद रहे

पवन नाग की रिपोर्ट….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button