सुहागिनों ने अखंड सुहाग के लिए रखा व्रत


खरोरा:—;अखंड सौभाग्य कामना का परम पावन व्रत हरितालिका तीज गुरुवार को विधि विधान के साथ मनाया गया। हरितालिका व्रत तीज व्रत के पवित्र मौके पर सुहागिनों ने निर्जला उपवास रखकर पति की दीर्घायु ,सुख , समृद्धि , उन्नति , प्रगति और यश की की कामना भगवान से की । सुहागिनों ने अपने -अपने घरों व मंदिरों में विधि विधान के साथ हरितालिका तीज व्रत की पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र की कामना की। सोलह श्रृंगार के साथ तीज व्रत धर्म का पालन करते हुए सुहागिनों ने पूरे भक्ति भाव के साथ हरितालिका तीज व्रत किया।

इस पवित्र मौके पर सौभाग्यवती महिलाओं ने लाल रंग नये वस्त्र पहनकर। , मेहंदी लगाकर सोलह श्रृंगार किए । पुरोहित द्वारा बताए गए शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की।