*भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर की स्थानीय इकाई धरसीवा में शिक्षक दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया गया*

खरोरा:—– सुरेश शुक्ला जिला मुख्यआयुक्त जिला संघ रायपुर एवं अशोक नारायण बंजारा जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के निर्देशन और श्री संजय पुरी गोस्वामी जी सहायक जिला आयुक्त स्काउट एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी धरसीवा ,श्री मनोज कुमार वर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट के मार्गदर्शन में आज *दिनांक 5 सितंबर 2021 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारा गांव में सुश्री डॉली डे के कुशल नेतृत्व में डॉक्टर सर्वपल्ली कृष्णन जी एवं श्री विनोद सेवालाल चंद्राकर जी राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के जन्म उत्सव* के दिन गाइड व रेंजर्स अपने रेंजर लीडर के साथ गांव के घर घर द्वार द्वार जाकर स्वच्छता एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने जीवन को सुरक्षित रखने की प्रेरणा दिए और सभी को मास्क वितरण किए एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी के बारे में सभी को बताएं एवं साथ ही साथ आदरणीय श्री विनोद सेवालाल चंद्राकर जी राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गए छत्तीसगढ़ को सभी रोवर रेंजर स्काउट गाइड ने अपने कविताओं के माध्यम से उनकी दीर्घायु होने की कामना की स्काउट गाइड रोवर रेंजर की इस सफल कार्यक्रम के लिए आदरणीय श्री जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला जी एवं विकास खंड सचिव श्री मुकेश बोरकर जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शिक्षक दिवस मनाया गया