नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस, CNG गैसों की कीमतों के खिलाफ किया गया धरना प्रदर्शन :- खूबी डहरिया

खरोरा : भाजपा सरकार ने एक बार फिर से रसोई गैस, CNG और प्राकृतिक गैसों की कीमतों बेतहाशा वृद्धि की है । मोदी सरकार द्वारा आरोहित इस मूल्य वृद्धि में गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की जेबों पर पुनः अतिरिक्त भार पड़ने वाला है। जिसके लिए भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री श्री निवास के आव्हान पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी व जिला अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा के निर्देशानुसार LPG, CNG और PNG में हुई इस मूल्यवृद्धि का विरोध प्रदर्शन खरोरा नगर पंचायत के तिगड्डा चौक में धरना प्रदर्शन कर घुमान शांति किया गया ताकि मोदी सरकार को सतबुधि मिल सके।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व महासचिव युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा खूबी डहरिया के द्वारा किया गया । जिसमें प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस छ. ग – रविंदर बबलू भाटिया, जिलाध्यक्ष – स्वप्निल मिश्रा, वरिष्ठ – मंडल दास गिलहरे, खरोरा ब्लॉक अध्यक्ष – सौरभ मिश्रा, जनपद सदस्य – मुकेश भारद्वाज, टोकेंद्र गायकवाड़, मुकेश साहू, पार्षद – डॉ सुरेंद्र गिलहरे, NSUI अध्यक्ष धरसींवा विधानसभा – सुशील जांगड़े, महासचिव – प्रकाश सारंगवंशी, हेमंत यादव, होलेंद्र बंजारे, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष – शशांक चंद्राकर, इंटक अध्यक्ष सीनियर प्रकोष्ठ – रेशम वर्मा, युवा प्रकोष्ठ – हिमांशु वर्मा, युवा कांग्रेस सह संयोजक खरोरा ब्लॉक – सूरज सिंह ठाकुर, कनकी सरपंच प्रतिनिधि – तोमलाल वर्मा, नरेंद्र गिलहरे, पुष्कर भारद्वाज, सुमीत मार्कण्डेय, राकेश बघेल, हिमांशु महिलांग, राजा बंजारे, धनराज ढिढी, कारण महिलांग, बीरबल मारकंडे, नेतराम महिलांग, मुस्कान बांधे, गुलशन मार्कण्डेय, केशलाल बारले, सितम प्रकाश, तुलसीदास, दुलरदास, जितेंद्र, मेघराम चेलक, चेतन चेलक, मानसिंग डहरिया, राहुल चतुर्वेदी, जिमेंद्र सोनवानी, दिलीप, दुर्गेश, गैंद दास टंडन, कमल मार्कण्डेय, राजकुमार मार्कण्डेय, तरुण राजपूत, संतकुमार नवरंगे, सौरभ साहू, दीवान सोनवानी, मुकेश यादव, रमेश गेंडरे, सूर्य कांत चेलक, यशवंत घुरू आदि साथी गण उपस्थित रहे। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस CNG गैस की कीमतों के खिलाफ किया गया धरना प्रदर्शन

लालजी वर्मा की रिपोर्ट….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button