उर्वरक नमूना अमानक पाये जाने पर हुई कार्यवाही

रायगढ़, 4 सितम्बर2021/ अधिसूचित प्राधिकारी (उर्वरक) एवं उप संचालक कृषि रायगढ़ ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित सहसपुर, सारंगढ़ जिला-रायगढ़ द्वारा उर्वरक डीएपी तथा मेसर्स उदित बीज भण्डार धरमजयगढ़ जिला-रायगढ़ द्वारा सिंगल सुपर फॉस्फेट उर्वरक नमूना अमानक पाये जाने के फलस्वरूप जिले में इस उर्वरक स्कंध का भण्डारण वितरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है। इसी तरह मेसर्स भावेश टे्रडर्स सालर, सारंगढ़ के द्वारा यूरिया उर्वरक का निर्धारित दर से अधिक दर पर कृषकों को बेचा जा रहा था, जो उर्वरक नियंत्रण आदेश का घोर उल्लंघन है। जिसके चलते भावेश टे्रडर्स का उर्वरक पंजीयन प्रमाण-पत्र को आगामी आदेश तक निलंबन किया जाता है। निलंबन अवधि में उर्वरक खरीदी बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।