लोगों का लाखो रुपए गबन कर आरोपी फरार लोगो द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज….

रायगढ़ .. ग्राम तडोला निवासी बिशिकेशन नंदे द्वारा लोगो को फसा फसा कर रुपए ऐंठ लिए जब लोगो को इसकी कारगुजारी का पता चला तब लोगो को ठगी का एहसास हुआ इसके द्वारा किसी को चेक तो किसी को स्टाम्प दे कर रुपए उधार के नाम से लिया जब लोगो द्वारा इस पैसे की मांग की जाने लगी तो वह टाल मटोल करता रहा
कई बार मांगने पर लोगो को गुमराह करता रहा लोगो द्वारा दिए गए रकम को लेकर फरार हो गया है उसकी कोई खोज खबर नही होने पर लोग पुलिस के शरण में जाकर इसकी गुहार का रहे है
इसको दिए गए रकम में किसी किसी के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण वे अपने रकम को डुबत में मान लिए है परंतु कुछ लोगो के पास उसका दिया हुआ चेक स्टांप होने पर उनको कुछ उम्मीद है लोग उससे पैसा वापस दिलाने के लिए कानून का सहारा ले रहे है
मुकेश कुमार चौहान ब्यूरो चीफ रायगढ़….