किसानों ने शरू की रोपा पध्दति से धान की बोआई, खेती का कार्य हुआ तेज, 32 महिलाओं की टोली रोप रही हैं धान, दिखता सुंदर दृश्य

जांजगीर चाँपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक मनोज कुमार खूंटे ने खेती में उत्तम खेती पध्दति (रोपा ) पध्दति से धान की बोआई कर रहे हैं वे बता रहे हैं कि पिछले दो वर्ष से मैं रोपा पद्धति से खेती का कार्य कर रहा हूँ खेती में मुझें सबसे उत्तम खेती का तरीका यहीं लगा इसमें खर्चा कम और आमदनी ज्यादा हो रहा हैं वे अंकुर सरना धान की बोआई कर रहे हैं !
बता दे आपकों की छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक धान की पैदावार जांजगीर चाँपा ज़िले में ही होता हैं , छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहाँ गया हैं !
इस समय खेती बोआई का कार्य जोरों से चल रहा हैं !
जांजगीर चांपा से आनंद केवट की रिपोर्ट…




