बिजली की आंख मिचौली के चलते नगरवासी परेशान –

तिल्दा-नेवरा:- नगर व समीपस्थ क्षेत्र में बिजली संकट को लेकर हितग्राही खासा परेशान हैं । आये दिन समय बेसमय बिजली सप्लाई के मामले मे कोताही बरतना आम समस्या बन गई है । यहां यह बताना लाजिमी है कि यह क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र बन चुका है जहां बहुतायत में चांवल उद्योग से लेकर छोटे बडे अन्य उद्योग संचालित हो रहा है इनमें से बडा उद्योग स्वंय की संसाधन से बिजली उत्पन्न कर रही है। छत्तीसगढ़ अंचल में सरप्लस बिजली की आपूर्ति होने के बावजूद क्षेत्रवासियो को इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है।
इस मामले पर स्थानीय विद्युत विभाग पर कटाक्ष करते हुए संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ अंचल में सरप्लस बिजली होने के बावजूद क्षेत्रवासियो को बिजली की समस्या को लेकर झुझना विद्युत विभाग की बेपरवाही को उजागर करता है । नगर व क्षेत्रिय हितग्राही बिजली की आंख मिचौली की समस्या को लेकर लचर ब्यवस्था से घिरे विद्युत विभाग व जनप्रतिनिधियों को कोसने में जरा सा भी नहीं हिचकते । चूंकि बिजली की समस्या से क्षेत्रवासी ऊब चुके हैं अब जनप्रतिनिधियों से भी विश्वास उठने लगा है
लालजी वर्मा की रिपोर्ट…..