खरोरा प्रेमी ने की अपनी प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या

वह खुद के गले को धारदार

हथियार से काट लिया
प्रेमी ने थाने में जाकर बताइए
घटना की जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार
ज्योति शिवम क्लॉथ स्टोर खरोरा में कार्य करती थी
खरोरा वार्ड नंबर 4 में रहने वाले
रानु सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष
अपने प्रेमी शिवम ध्रुवं के बड़े बांध के नीचे जंगल में गए हुए थे
वहां पर उन दोनों के बीच किसी बात लेकर वाद-विवाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है
जिसके चलते
शिवम ध्रुव ने पहले अपनी प्रेमिका रानू सूर्यवंशी के गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी
उसने अपने को धारदार हथियार से गभीर रुप घायल कर
थाना खरोरा पहुंचकर घटना की सूचना दी
उसके द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी गई है
युवक शिवम ध्रुव की गंभीर घायल होकर थाना खरोरा पहुंचा
गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज हेतु और थाना प्रभारी रमेश मरकाम द्वारा मेकाहारा रायपुर में भर्ती कराया गया जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है…
लालजी वर्मा की रिपोर्ट….