सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टेस्ट कराने गई बालिका से लैब टेक्नीशियन ने रखी अनोखी शर्त ।
खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आर टी पी सी आर टेस्ट कराने गई एक 21 वर्षीय बालिका से वहाँ मौजूद छगन साहू लैब टेक्नीशियन ने यह कहकर टेस्ट करने से मना कर दिया कि एक साथ 5 लोग होंगे तब टेस्ट किया जाएगा जब बालिका ने बार बार विनती की उसके बाद भी लेब टेक्नीशियन ने कहा कि बी एम ओ सर का निर्देश है कि 5 लोगो के बिना आर टी पी सी आर टेस्ट न किया जाए ।
वही जब ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर आशीष सिन्हा से जानकारी के लिए जब फोन किया गया तब उन्होंने फोन रिसीव नही किया
लालजी वर्मा की रिपोर्ट……