ग्राम देवरी में बड़े उत्साह से मनाया गया है वजन त्यौहार

खरोरा:ग्राम पंचायत देवरी के महिला बाल विकास के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार मनाया गया जिस पर 0 से 5 वर्ष के 62 बच्चों को एवं 11 से 16 वर्ष के 21 किशोरी बालिकाओं का वजन लिया गया प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 जुलाई वजन त्यौहार मनाया जाएगा, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की ऊंचाई इन्फैंटोमीटर एवं उससे अधिक की लंबाई स्टूडियो मीटर से नापा गया एवं इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन के द्वारा वजन लिया जा रहा है इस के अंतर्गत बच्चों का वजन , ऊंचाई और उम्र तीनों के मापदंड के आधार पर बच्चों के पोषण एवं कुपोषण की जानकारी सामान्य दी जा रही है, कुपोषित बच्चों को घरेलू पोषक आहार एवं रेडी टू ईट खाद्य पदार्थ को खाने के लिए कहा गया।जिससे शरीर में पोषक तत्व की कमी को पूरा करने की सलाह दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केसरी मोहन साहू, जनपद पंचायत सदस्य गोविंद साहू, सरपंच प्रतिनिधि सत्यार्थ प्रकाश, उपसरपंच दिनेश चंद्राकर, एडिश्नल सी .ओ. अवध राम साहू, शिव कुमार साहू सचिव , शकुंतला चक्रवती सुपरवाइजर, महिला बाल विकास, तुलाराम पाल प्रधान पाठक, नेमीचंद साहू शिक्षक ,अशोक कुमार साहू,जानी चंद्राकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नितेशवरी साहू सरोज, (आ.बा. कार्य. परस्कोल)
मधु साहू लीला साहू मितानिन सेवती सहायिका, छोटे छोटे बच्चे किसोरी बालिकाएं एवं ग्राम की महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थी।ग्राम पंचायत देवरी में बड़े उत्साह से मनाया गया वजन त्यौहार

खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट……

दलजीत सिंह ज्ञानी *अमोल* को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button