कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आयोजित हुआ भव्य कवि सम्मेलन
छत्तीसगढ़ राज्य से मधुतिवारी ने किया काव्य पाठ

श्रीमाधव साहित्य सम्मान से कलमकार मधु तिवारी सम्मानित

टीम अपना साहित्य संगम संस्थान द्वारा जग के स्वामी प्रभु श्रीकृष्ण जी के जन्म दिवस पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन छलिया रंग-कवियों के संग में काव्य मनीषियों द्वारा काव्य पाठ के समुद्र में तीन घंटे से अधिक देर तक सभी गोते लगाते रहे । इस पावन पर्व के पावन काव्योत्सव में संपूर्ण भारत के बेहतरीन कलमकार शामिल होकर इस काव्योत्सव में चार चांद लगा दिये। स्वदेश कुशवाहा, अनुराग शुक्ला’अल्फ़ाज़’,राजेश तिवारी ‘मक्खन’जी के द्वारा अद्भुत और बेहतरीन संचालन किया गया। प्रथम बार किसी कार्यक्रम का संयोजन और संचालन कर रहे मध्यप्रदेश प्रभारी और युवा कवि श्रीमान स्वदेश कुशवाहा जी के कुशल संयोजन में यह कवि सम्मेलन अपनी गहरी छाप छोड़ गया । इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री झुंझार सिंह परमार जी (टीम अपना राष्ट्रीय प्रमुख, युवा कवि,बाड़मेर, राजस्थान),मुख्य अतिथि डॉ देबीलाल मिश्रा जी(सहायक प्रोफेसर, स्तंभकार, रेनशॉ विश्वविद्यालय,कटक),विशिष्ट अतिथि डॉ घनश्याम भारती(विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग, शासकीय महाविद्यालय,गढाकोटा,सागर,मध्यप्रदेश),सारस्वत अतिथि डॉ प्रशांत मिश्रा(युवा कवि,आजमगढ़,उत्तरप्रदेश) उपस्थित रहे।
डॉ गुलाब चंद पटेल (गुजरात), चंद्र प्रसाद गुप्ता “चंद्र” (बाड़मेर, राजस्थान), राजेश तिवारी ‘मक्खन’ (झांसी, उ प्र), मधु वैष्णव ‘मान्या’, मधु भूतड़ा (गुलाबी नगरी), एल एस तोमर (मुरादाबाद), राम सिंह राजसमन्द (राजस्थान), रामनिवास तिवारी ‘आशु’ (निवाड़ी मध्यप्रदेश), डॉ नरेश ‘सागर'(हापुड़,उत्तरप्रदेश), डॉ मीना कुमारी परिहार (बिहार), अर्जुन सिंह कश्यप ‘अज्जू भैया’ (बरेली), संगीता शर्मा कुंद्रा (चंडीगढ़), प्रतिभा ‘इंदु'(भिवाड़ी,राजस्थान), मधु तिवारी (कोंडागांव,छत्तीसगढ़), डॉ गोरधन सिंह सोढ़ा ‘जहरीला'(बाड़मेर, राजस्थान), भास्कर सिंह माणिक, सत्येंद्र पाण्डेय ‘शिल्प'(गोंडा,उ प्र), अमरनाथ सोनी ‘अमर’, दीपेंद्र सोनी (मध्य प्रदेश), दुर्गादत्त पाण्डेय, बीएचयू(वाराणसी), संजय कु0 झा”संकल्प”बेलकुण्डा,वैशाली(बिहार), देवेंद्र सिंह चौहान ‘देव’, प्रीतम कुमार झा(महुआ, वैशाली), नीलम जैन (बाड़मेर, राजस्थान), सूरज गुप्ता ‘पथिक'(मध्यप्रदेश), और पंकज शर्मा जी ने शानदार काव्य पाठ किया। आज कम समय में हीं संपूर्ण भारत के अच्छे-अच्छे कलमकारों ने सहभागिता दी है जो टीम अपना के सुखद भविष्य का इशारा करता है।
पवन नाग की रिपोर्ट…..