क्षत्रिय युवाओ ने पृथ्वीराज चौहान,महाराणा प्रताप,रतन सिंह के वीर गाथाओ का स्मरण किया””


खरोरा;
राजपूत क्षत्रिय युवा महासभा छग के द्वारा बेमेतरा मे युवा समरसता महासभा सम्पन्न हुआ जिसमे कवर्धा,बिलासपुर, मुंगेली,रायपुर,दुर्ग,महासमुंद,आरन्ग,साजा ईकाई से सभी केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित हुये। व क्षत्रिय युवाओं ने एक स्वर मे प्रदेश मे एकजूटता के लिये हुँकार भरी। सभी ने मिलजुल कर कार्य करने के लिये संकल्पबद्ध हुये।युवाओ ने शिक्षा,स्वरोजगार, पर जोर देते हुये अपनी संस्कृति परंपरा को बचाए रखने का भी संकल्प लिया। संगठित होने की इस प्रक्रिया को देखकर युवा मे भारी उत्साह दिखा। और कन्धे से कंधा मिलाकर प्रदेश मे बड़ी  शक्ती के रूप मे उभरने का वादा किया।  युवाओ ने देश मे हो रही धर्म परिवर्तन पर चिन्ता जाहिर की जिसका निष्कर्ष युवाओ ने इस तरीके से निकाला की हमे अपने परिवार समाज को आरम्भ से ही अपने धर्म,संस्कृति,शैक्षणिक ज्ञान का विस्तार करना होगा फ़ीर कोई कितना भी चाहे अप्ने इस गलत मकसद मे कामयाब नही हो सकता। युवाओ ने माना अगर हम कितनी भी अन्धेरे मे किसी का विरोध किये बगैर केवल प्रकाश का एक दीपक जलाए तो अन्धेरा पूरा खतम हो सकता है इसी प्रकार अगर हम सब एक होकर ज्ञान रुपी प्रकाश का विस्तार करे तो रुढिवादीता,अशिक्षा अपने आप खतम हो जायेगा।। युवाओ ने पृथ्वीराज, महाराणा प्रताप,हल्दी घाटी,राजा रतन सिंह,पद्मावती,राणा साँगा, की विर गाथाओ का भी स्मरण किया।

युवा कोर कमेटी से मनु सिंह,गणेश सिंह,कल्याण सिंह,दीपक सिंह,सूरज सिंह,टिकेंद्र सिंह चौहान,राजेश सिंह ठाकुर,लेख सिंह,प्रकाश सिंह,सुनील सिंह,भुषण सिंह चौहान,पंकज सिंह पाराशर,अनिल सिंह,संदीप सिंह,जय सिंह,गुमान सिंह राजपुत,तुसार सिंह,बद्री सिंह ओमप्रकाश सिंह चौहान अमित सिंह कपिल सिंह ठाकुर वासु सिंह नीरज सिंह चौहान किशन सिंह दिलीप( राजा) सिंह प्रवीण सिंह हर्ष सिंह चौहान राजपुत के साथ और भी क्षत्रिय युवाओं ने उपस्थिती दी।

लालजी वर्मा की रिपोर्ट……

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button