देवादास बंजारे छत्तीसगढ़ के गौरव -भोजराम मनहरे


खरोरा;-
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ एवं गुरु छाया सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय पंथी नर्तक स्वर्गीय देवादास बंजारे जी की पुण्यतिथि को “स्मृति दिवस” के रूप में गुरु छाया भवन, नगर खरोरा विकासखंड -तिल्दा, जिला – रायपुर में मनाया गया । सर्वप्रथम सत्य की प्रतीक पवित्र स्थल जैतखाम में पूजा कर स्वर्गीय देवदास बंजारे जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर भोजराम मनहरे प्रदेश सह सचिव प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने स्वर्गीय देवादास बंजारे जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्व. देवादास बंजारे 1 जनवरी 1947 को दुर्ग जिला के धनोरा गांव में जन्म लिया तथा विश्व के 65 देशों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पंथी नृत्य के माध्यम से सतनाम के संदेशों को विश्व पटल पर आलोकित किया । 1972 में गिरौदपुरी मेले में पंथी नृत्य का प्रदर्शन से तत्कालिक मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल ने स्वर्ण पदक से नवाजा तथा 26 जनवरी 1975 को गणतंत्र दिवस समारोह पर देवदास बंजारे जी को छत्तीसगढ़ एवं इस्पात मंत्रालय का प्रतिनिधित्व से प्रसन्न होकर 21 मई 1975 को तात्कालिक राष्ट्रपति महामहिम फकरुद्दीन अली अहमद ने राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया तथा राष्ट्र भवन में प्रदर्शन से प्रसन्न होकर स्वर्ण पदक से नवाजा। 1983 में पद्मा विभूषण हबीब तनवीर के नाट्य में हिस्सा लेकर विदेश में पंथी नृत्य की प्रस्तुति दिया। देवादास बंजारे ने विश्व के विभिन्न देशों जैसे जर्मन ,फ्रांस ,लंदन, स्कॉटलैंड ,गैलेक्सीको आदि देशों में संत गुरु घासीदास बाबा जी के सतनाम संदेशों को पंथी नृत्य के माध्यम से प्रसारित किया। छत्तीसगढ़ बनने के पश्चात देवदास बंजारे जी के कृति को देखते हुये प्रदेश की गौरव बढ़ाने 26 अगस्त 2005 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने देवदास बंजारे को राष्ट्रीय स्तर पर पद्मश्री सम्मान दिलाने पहल हेतु मुख्यमंत्री निवास आमंत्रित किया तथा आवश्यक दस्तावेज के लिए खुशी-खुशी अपने घर लौट रहे थे तभी सड़क दुर्घटना में देवादास बंजारे जी का निधन हो गया। देवादास बंजारे के निधन हो जाने पर तत्कालीन संस्कृति मंत्री ने देवादास बंजारे के नाम से पंथी नर्तको को प्रति वर्ष पुरस्कार एवं नगद राशि की घोषणा किया है। इस अवसर पर दउवाराम बंजारे ने भी देवादास बंजारे के साथ बिताए पल को साझा करते हुए छत्तीसगढ़ के कोहिनूर व ख्याति प्राप्त पंथी नर्तक बताया। वही एस.आर. बांधे ने भी समाज के युवाओं को देवदास बंजारे जैसे ख्याति प्राप्त व्यक्तियों से प्रेरणा लेने की बाते कही। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन संत नवरंगे नगर अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने किया । इस अवसर पर भोजराम मनहरे प्रदेश सचिव प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ,एस.आर. बांधे, दउवाराम बंजारे, जितेंद्र
कोसरिया, संत नवरंगे नगर अध्यक्ष, भागचंद चतुर्वेदी अध्यक्ष खरोरा परिक्षेत्र, घनश्याम जोशी, पिंकी कुर्रे सुधीर बांधे आदि लोग उपस्थित रहे।

लालजी वर्मा की रिपोर्ट…..

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button