डोंगरगाँव – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)के कार्यकर्ताओं ने किया SDM कार्यालय का घेराव

ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर राकेश कुर्रे के ऊपर एफ आइ आर की माँग को लेकर दिया ज्ञापन*

स्वास्थ्य कर्मचारी भोज कुमार साहू को गाली ग्लोज कर चप्पल से मारने का कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप

पहले भी राजेश कुर्रे द्वारा एक लेडिस नर्स को मारा गया था उस समय भी नहि हुई थी कार्यवाही

अगर जल्द से जल्द राजेश कुर्रे की ख़िलाफ़ एफ आइ आर नहि हुई तो जनता कांग्रेस के बैनर तले थाना से लेकर एस पी ऑफ़िस का घेराव किया जाएगा

कलेक्टर ,C H M O ,B M O के पास शिकायत करने पर भी रकेश कुर्रे पर कोई कार्यवाही नही किसके इशारे पर अब तक कार्यवाही नही हो रही है

डोंगरगांव. जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल व युवा लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी के मार्ग दर्शन में ब्लाक अध्यक्ष टिंकु देवांगन के नेतृत्व में ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर के ऊपर एफ आइ आर की माँग को लेकर SDM को ज्ञापन दिया गया कार्यकर्ताओं ने शाशन प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 अगस्त की घटना होने के बाद भी  आज दिनाँक 26  अगस्त होने पर भी प्रोग्राम मैंनेजर  पर कोई कार्यवाही नही हुई है जो चिन्ता का विषय है ये कार्यवाही नही होना शासन – प्रशासन पर सवाल खड़ी होना जायज सी बात है आखिर जनता जानना चाहती है कि किसके  संरक्षण के कारण कार्यवाही नही हो रही ये तो ऐसा लग रहा है जैसे अधेर नगरी चौपट राज का राज चल रहा है 14 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक अध्यक्ष भोज कुमार साहू के साथ गंदी-गंदी गाली गलौच व मारपीट करने के बाद भी राकेश कुर्रे  पर कोई कार्यवाही न होना शासन प्रशासन को भी कटघरे में लाती है आज इसी जगह एक आम आदमी ऐसी हरकत करता तो उसके ऊपर नाना प्रकार के धार लागकर उसे जेल भेज दिया जाता पर यह सत्ता के इशारे पर मुजरिम कुर्रे के ऊपर कोई कार्यवाही न करना आम जनता के समझ से परे है सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करना व गली गलौज करने के बाद भी शासन प्रशासन मुखबिर बने बैठी है और भी इससे पहले महिला नर्स के साथ मारपीट गली गलौज कर चुका है उनके द्वारा  भी शिकायत किया गया  था शिकायत के बाद भी उस कोई कार्यवाही नही की गई थी अगर राकेश कुर्रे के पर जांच एव कार्यवाही नही की तो जल्द ही जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ जे एस पी ऑफ़िस का घेराव कर के शिकायत करेगी और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से भी शिकायत करेगी और  C M H O एव B M O का घेराव किया जावेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदरी शासन प्रशासन की होंगी इसमें प्रमुख रूप से  शहर उपाध्यक्ष करन देवांगन, ओम प्रकाश हिरवानी, रवि बिछिया, आशीष हुमने, सचिव , पंकज मांडवी, दीपक साहू ,नवीन साहू ,खड़क चौधरी,लिखन, राजा राजपूत भानु आदि उपस्थित थे

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button