रमन सिंह टूल किट मामले पर क्लीनचिट को सार्वजनिक करने के बजाए जनता को गुमराह करने की कोशिश_रोशनी सिन्हा

राजनांदगांव. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ऊपर टूल किट मामले को लेकर लगे आरोप के संबंध में न्यायालय के क्लीनचिट को जनता के बीच बताने के बजाय ढाई ढाई साल सरकार बदलने वाली मुद्दे को बार-बार बोल कर जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश किया जा रहा है
       शहर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती रोशनी सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस आप से पूछ रही है की टूल किट मामले पर कोर्ट से क्लीन चिट मिला है या मीडिया के माध्यम से अफवाहें उड़ाई जा रही है  सार्वजनिक करें , इस चुनौती को स्वीकार करने के बजाए ढाई ढाई साल वाली मुख्यमंत्री बदलने की बातें बोलकर ध्यान भटकाया जा रहा है  यह गलत बात है और  कोर्ट का अवहेलना है आज इस विषय को लेकर जनता जानना चाह रही  है तो उसको जवाब देने के बजाय दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है इसलिए जले हुए अग्नि के शिखाओ में फूंक मारने का दुस्साहस कर रहे हैं  ढाई साल वाली सरकार बदलने की बातें कोरी अफवाह है सरकार के कामकाज से छत्तीसगढ़ की जनता खुश है और भूपेश सरकार के नेतृत्व में ढाई साल में जो काम हुआ है वह पिछले 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी उसमें नहीं हुआ था, रही बात माओवादी जिला मुख्यालय की ओर बढ़ रहे हैं यह कहना आपका अधिकार नहीं बनता,क्योंकि माओवादी हमले में आपके सरकार के समय हमारे कांग्रेश के कई दिग्गज शहीद हुए हैं जिसको बताने की जरूरत नहीं है
छत्तीसगढ़ की जनता ही नहीं पूरे देश की जनता वाकिफ है कि आप के शासनकाल में जनता की सुरक्षा तो दूर की बात नेता और अफसर सुरक्षित नहीं थे ।

(श्रीमती रोशनी सिन्हा)
       अध्यक्ष
शहर महिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button