पृथ्वीराज चौहान का अवतरण दिवस नादघाट लिमतरा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

*खरोरा;—–* देश एवं समाज के शिरोमणि अखंण्ड हिन्दुस्तान के हिन्दू हृदय साम्राट वीर पृथ्वीराज चौहान का अवतरण दिवस विगत दिनों मंगलवार को भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के नांदघाट लिमतरा पृथ्वीराज चौहान चौक पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाय गया। इस दरमियान वीर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर सामाजिक बंधुओं ने पुष्प माला व श्री फलअर्पित कर वीर पृथ्वीराज चौहान का गगनभेदी जयघोष कर वीर पृथ्वीराज चौहान के वीरता व बलिदान का स्मरण किया तदोपरांत विविध कार्यक्रमो के साथ एक छोटा सा सभा का आयोजन भी किया गया।

इस सभा में छत्तीसगढ़ राजपूत चौहान समाज पंजीयन क्रमांक 5980 के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर बलराम सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में वीर पृथ्वीराज चौहान के वीरता का बखान करते हुए सामाजिक बंधुओं के मध्य संदेश देते हुए समाज की उन्नति, शिक्षा ,व नशा मुक्ति पर जोर देते हुए समाज को अग्रिम पंक्ति पर लाने का आहृवान किया। उद्बोधन की इस कड़ी में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ठाकुर हेम सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान परिवेश में धर्म परिवर्तन की खेल बड़ी चालाकी से खेली जा रही है इससे सामाजिक बंधुओं को सचेत रहने की आवश्यकता है । उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक सामाजिक ब्यक्तियो को अपने धर्म को बखूबी निभानी चाहिए व दुसरे के धर्म का आदर सम्मान की जानी चाहिए , माता पिता व वयोवृद्धों का सम्मान की जानी चाहिए , अपने उद्बोधन के अंत में
धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो जैसे स्फूर्तिवान नारे भी लगवाये।

सभा को आगे गति देते हुए राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज छत्तीसगढ़ के पूर्व सचिव राम सजीवन चौहान ने पृथ्वीराज चौहान के नाम पर निर्मित चौक के संबंध में अपनी विचार रखते हुए कहा की इस चौक के निर्माण में ठाकुर हेम सिंह का विशेष योगदान रहा है ।

उन्होंने आगे कहा कि पंजीयन क्रमांक 5980 के कार्याकाल का उपलब्धि सभी मोर्चा के सामाजिक बंधुओं व युवक युवतियों के लिए प्रेरणादायक रहा। उन्होंने सामाजिक बंधुओं से अपेक्षा भी किया कि इस उपलब्धि को और गति प्रदान करते हुए पग बढायेंगे । उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान के वीर गाथा का प्रचार प्रसार करते हुए युवा पीढ़ी के पटल तक पहूचाये। श्री चौहान ने अजमेर नगरी के भूतकाल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अजमेर वीर पृथ्वीराज चौहान की नगरी है उस नगरी के इतिहास पर फेरबदल किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लिमतरा के पृथ्वीराज चौहान चौक में अवतरण दिवस मनाया जाता है। प्रदेश के सामाजिक बंधुगण शरिक होते हे और अपने विचार ब्यक्त करते हुए सामाजिक उत्थान के लिए समग्र रहते हैं उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान करते हुए सामाजिक बंधुओं से अपेक्षा की है कि एकजुट होकर सामाजिक विकास में अहम भूमिका अदा करेंगे अवतरण दिवस के दौरान मिलन हांटल के संस्थापक स्वर्गिय छन्नू सिंह चौहान के पूण्यतिथी पर सामाजिक बंधुओं ने उनके निवास स्थान जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

दिनभर के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के युवक युवती शरिक हुए इस दौरान पीएससी में टांपर रही कुमारी सरस्वती चौहान को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ठाकुर राम सजीवन चौहान, ठाकुर हेम सिंह चौहान , महावीर चौहान,जीवन सिंह उदय सिंह ,टेक सिंह, मानसिंह, राकेश ,भुवाल सिंह,वेदकुमार, घनश्याम सिंह चौहान , देवेन्द्र सिंह, राम सिंह, गीता सिंह, कैलाश सिंह, गजेन्द्र सिंह, महेश सिंह,मार्तण्ड सिंह , धनंजय सिंह, तारकेश्वर सिंह, किशन सिंह, भावेश सिंह, महिला शक्ति से लीलावती, फुलबाई, शीतला ,नारायणी, कांति बाई, कुमा‌री सरस्वती सहित अन्य सामाजिक बंधुओं युवक युवतियां शरिक हुए । – पृथ्वीराज चौहान का अवतरण दिवस मनाया गया

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button