भूपेश बघेल के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे कांग्रेसी विधायक, आज शाम रवाना….

प्रदेशभर में दो दिनों से चल रही राजनितिक हलचल के बीच अब विधायकों ने नया रुख अख्तियार किया है, कांग्रेस विधायकों का बड़ा धडा दिल्ली कूच करने की तैयारी में है, जोकि दिल्ली आलाकमान के सामने अपनी बात रखेंगे
छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल के बीच प्रदेश की राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी अपडेट यह सामने आई है कि कांग्रेस के विधायक दिल्ली रवाना होने की तैयारी में हैं जोकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में दिल्ली आलाकमान से मिलेंगे।

विधायकों का झुकाव भूपेश बघेल की ओर
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस विधायकों का दो तिहाई धड़ा प्रत्यक्षरूप से भूपेश बघेल के साथ खड़ा है और वे इस तरह का कोई बड़ा बदलाव नहीं चाहते। वहीं एक वरिष्ठ कांग्रेसी का कहना है कि 15 सालों के संघर्ष के बाद हम सरकार में लौटे हैं और भूपेश बघेल पहले उस संघर्ष का चेहरा हैं बाद में मुख्यमंत्री हैं। हमें वह संघर्षशील चेहरा याद है और मुख्यमंत्री के रूप में हम सभी उन्हें ही देखना चाहते हैं। ढाई ढाई साल जैसी चीजें कार्यकर्ताओ का मनोबल भी कमजोर करती है। प्रदेश में सरकार के नेतृत्व को लेकर ऐसी कोई स्थिति नहीं है जिससे इतना बड़ा फैसला लिया जाए।
विधायको के बीच लक्ष्य साफ, चेहरा होंगे भूपेश बघेल
प्रदेश के एक विधायक का कहना है कि हमारा एक मत है हमारा चेहरा भूपेश बघेल हैं। इसमें कोई दो राय नहीं हमनें हमारा नेता 2018 में चुन लिया था और इसी बात को दोहराने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। दिल्ली दौरे को लेकर उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो दिल्ली भी जाएंगे आलाकमान के सामने अपनी बात रखेंगे। कोई भी विधायक नहीं चाहता कि ऐसा कुछ हो। भूपेश बघेल जी का काम पूरे देश प्रदेश ने देखा है। आने वाले 5 साल वे ही विधायक दल के चेहरा होंगे और उनके नेतृत्व में ही हम अगला चुनाव भी लड़ेंगे
पवन नाग की रिपोर्ट….