प्रदेश के 15000 हड़ताली स्वास्थ्य संयोजक करेंग मुख्यमंत्री निवास की घेराबंदी
कांग्रेस पार्टी के जनघोषणापत्र में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों (स्वास्थ्य संयोजको) विभागा का निराकरण एवं चर्चा 3 दिवस बाद भी न होने एवं शासन-प्रशासन द्वारा शुरू नही लिए जाने से नाराज स्वास्थ्यको ने अब 24 मार्च को मुख्यमंत्री निवास प्रेरन कि तैयारी कर ली है। ज्ञात हो कि प्रदेश के 15 हजार स्वास्थ्य की हड़ताल में बैठे है जिसके कारण पूरे प्रदेश भर के 5200 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं एस बेलनेस सेंटर में ताले लटके हुए है। स्वास्थ्य संयोजकों में हाल से टीकाकरण के साथ-साथ शिशु संरक्षण माह जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम पूरी तरह प्रभावितहान हो कि प्रदेश के 20190 गावो में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुचाने का काम स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा किया जाता है. म के गांवों में प्रसव, टीकाकरण, सामान्य बीमारीयों के ईलाज के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है जिसके कारण लोग झोलाछाप डॉक्टर के पास जाने लगे हैं. साथ ही घर पराग भी होने कि जानकारी प्राप्त हो रही है और नवजात बच्चे को निर्धारित समय पर लगाया जाने वाला टीका भी प्रभावित हो रहा स्तर एवं सरगुजा जैसे सुदूर इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को पूरा दारोमदार स्वास्थ्य संयोजकों के उपर ही होता है। इसी तरह स्वास्थ्य संयोजकों का आंदोलन का रहा हो ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा अभाव में किसी अन्होनी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
स्वास्थ्य संयोजको कि 6 सूत्रीय मांग निम्नानुसार है: 1. समान शैक्षणिक योग्यता एवं प्रशिक्षण अवधि के आधार पर विभागीय
प्रस्ताव अनुरूप ग्रामीण स्वास्थ्य सयोजकों का वेतनमान समतुल्य करते हुए वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2800 किया जाए। 2. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों का मनोबल बढ़ाने हेतु पदनाम परिवर्तित कर ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक अधिकारी किया जाए।
- प्रदेश के समसाप स्वास्थ्य केंद्र है एडलनेस सेंटर में कलेक्टरपर
पर एक वार्ड आया सफाई कर्मी कि नियुक्ति किया जाए। 4. ऑनलाईन डाटा एंट्री के कार्य हेतु अलग से प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि 5000 रू निर्धारित किया जाए। अतिरिक्त मानदेय निर्धारित नहीं करने कि स्थिति मे
प्रशिक्षित पीएडीए के माध्यम से ऑनलाईन डाटा एंट्री का कार्य जाए
- हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पदस्थ सीएचओं के इंसेटीय के आधार पर स्व
संयोजकों को मासिक इंसेटीव में वृद्धि किया जाए। 6. विगत कोरोना काल में सेवाए देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष ना भत्ता प्रदान किया जाएं
बीजेपी के प्रवक्ता श्री गौरीशंकर जी ने स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों के समर्थन देने हड़ताल स्थल में कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठा बताते हुए कांग्रेस घोषणा पत्र को फाड़ा । साथ ही कोविद के समय में स्वास्थ्य संयोजकों के मांग को जायज बताते हुए समर्थन प्रदान विधायक श्री केशव प्रसाद चंद्रा जी का स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के हड़ताल में समर्थन देने पहुंचे

