अहंकार से टूटते हैं परिवार: स्वामी दयानंद सरस्वती जी

कोठियां कोठियां में संगीतमय भागवत के कथाचार्य वृंदावन से पधारे कमल बिहारी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि लोभ और अहंकार से परिवार टूटते हैं। हिरण्याक्ष की कथा सुनाते हुए कहा कि हिरण्याक्ष का मतलब लोग और हिरण्यकश्यप का मतलब अहंकार होता है। जब-जब लोभ और अभिमान बढ़ता है तो धरती की व्यवस्था छिन्न-भिन्न होने लगती है। परिवार में भी सभी सदस्यों को एक दूसरे के हित का ध्यान रखना चाहिए। लोभ अभिमान से परिवार टूटते हैं। कपिल भगवान की कथा सुनाते हुए कहा कि चाहत ही मन को भटकाती है। इसलिए कामनाएं हो तो भक्ति की ही कामना करनी चाहिए। अगर सत्संग व्यक्ति के जीवन में उतर जाए तो सब कामनाएं मिट जाती है।

आयोजन- राजमहल कॉलोनी हुरड़ा में स्वामीजी का स्वागत कर आशीर्वाद लिया

बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, उन्हें मंदिर जाने के लिए प्रेरित करे: स्वामी दयानंद सरस्वती

बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, उन्हें मंदिर जाने के लिए प्रेरित करें। यह बात रविवार को राजमहल कॉलोनी में अखिल भारतीय आध्यात्मिक विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद के पंजाब मार्गदर्शन मंडल के सदस्य एवं पंजाब के संत संपर्क प्रमुख 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती ने कही। कॉलोनीवासियों ने स्वामीजी का अभिनंदन कर आर्शीवाद लिया। स्वामी दयानंद सरस्वती ने बालकों पर मोबाइल के पड़ने वाले कुप्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को मोबाइल और टीवी से दूर रखने की बात कहीं। उन्होंने बालकों की मंदिर जाने के लिए कहा। ताकि आध्यत्म का ज्ञान हो सके। परिवार विद्यटन के लिए उन्होंने एकाकी परिवार को कारण बताया। उन्होंने कहा कि जहां संयुक्त परिवार है वहां बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। संयुक्त परिवार में संस्कारों का भी वास होता है। स्वामी जी 800 भागवत कथा, 1000 रामकथा, शिवपुराण, देवीभागवत पुराण व गणेश पुराण कथा कर चुके हैं। इस दौरान नाथूलाल गांधी, कैलाश चंद्र गांधी, अविनाश गांधी, अंकुर गांधी, माधव गांधी, विमल कुमार पाटनी, कमल कुमार पाटनी, आकाश पाटनी, पप्पू पाटनी, जितेंद्र सिंह राठौड़, सुरेश सेन, राहुल उपाध्याय, मनोज माली, गोपाल माली, कालू माली, महावीर काल्या, शिमला गांधी, मधु गांधी, ललिता पाटनी, दीपा उपाध्याय, पीयू, मनोज यादव आदि मौजूद थे।
सभार🙏🙏

चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button