विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने की ग्राम सुंदरा में रंगमंच निर्माण की घोषणा —-


आज दिनांक 19-08-2021 को ग्राम पंचायत बुड़गहन के आश्रित ग्राम सुंदरा में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा सम्मिलित हुई । इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियो को सम्बोधित भी किया एवं उनकी समस्याओं से अवगत भी हुई, जब ग्राम वासियो के द्वारा उन्हें ग्राम में किसी भी कार्यक्रम के लिए रंग – मंच के नही होने की जानकारी दी गयी, तो विधायक महोदया ने तुरंत ही कार्यक्रम स्थल पर रंग – मंच निर्माण की घोषणा कर दी तथा साथ ही ग्राम में बहुत जल्दी ही मंगल भवन के निर्माण का आश्वासन भी दिया । इसके अतिरिक्त विधायक – अनिता शर्मा के प्रयास से ग्राम सुंदरा के तालाब के लिए पचरी निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है तथा बरसात के बाद इसका निर्माण आरम्भ हो जायेगा ।
इस घोषणा से ग्राम सुंदरा वासी अत्यधिक प्रसन्न है और इसके लिए उन्होंने विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा जी का आभार प्रकट किया है ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर श्री रविंदर बबलू भाटिया जी -प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस छ. ग, श्री नीलेश चंद्रवंशी जी – एल्डरमैन नगर पंचायत खरोरा, श्री मंडल दास जी – गिलहरे वरिष्ठ कांग्रेसी, श्रीमती सीता चौहान जी, श्री सोनू साहू जी – ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस खरोरा, श्री डागेश्वर जोशी जी – मीडिया प्रभारी धरसींवा विधानसभा, श्री कमलेश रात्रे जी – युवा कांग्रेस नेता, श्री भरत लाल साहू, कैलाश गायकवाड़, शंकर यादव, रामजी यादव, डॉ. मोहन लाल जांगड़े, देवकुमार गायकवाड़, गोविन्द दिवान, भोलाराम साहू, बेदराम गायकवाड़ ,श्रीमती सम्बत बाई गायकवाड़ – संगठन समूह और बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

लालजी वर्मा की रिपोर्ट….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button