सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति एवं मृतकों के वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत

रायगढ़, 19 अगस्त2021/ अनुविभाग खरसिया अंतर्गत सड़क दुर्घटना में हुए मृतकों के परिजनों तथा घायलों को एसडीएम खरसिया द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इनमें साकिन आकतीपारा दर्रामुड़ा, थाना भूपदेवपुर के होशराम यादव की 28 अगस्त 2017 को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उन्हें 7 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह तहसील खरसिया ग्राम-देहजरी निवासी ईतवारी लाल की 3 फरवरी 2021 को मृत्यु होने पर उनकी माता दुखदीन बाई को 25 हजार रुपये, तहसील खरसिया के ग्राम किरीतमाल निवासी बसंत कुमार डनसेना की 20 फरवरी 2020 को मृत्यु होने पर उनकी पत्नी लक्ष्मी डनसेना को 25 हजार रुपये, तहसील खरसिया ग्राम-देहजरी निवासी कार्तिकराम एवं कलेश्वर की 16 अक्टूबर 2016 को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उन्हें 10-10 हजार रुपये वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
