कोरबा – ग्राम गोढ़ी के जंगल में मिली युवक युवती की लाश का पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पढ़े पूरी खबर


कोरबा- रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोढ़ी के जंगल में 6 अगस्त को लगभग 4 बजे एक युवक का शव फंदे में लटक रहा था और युवती का शव जमीन में औंधे मुंह पड़ा था। इस मामले में पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने मृत प्रेमी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत पथरींपारा डबरीपारा बस्ती निवासी नंदनी श्रीवास 20 वर्ष पिता राजेश श्रीवास व राजेंद्र महंत 23 वर्ष पिता स्व गणेश दास की लाश 6 अगस्त को गोढ़ी के जंगल में मिली थी। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मृतका नंदनी की हत्या कर प्रेमी राजेंद्र महंत बाद में फांसी के फंदे पर झूल गया था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र दास महंत के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है