खरोरा:—-भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में आज सद्भावना दिवस मनाया गया।

खरोरा:—-भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में आज सद्भावना दिवस मनाया गया।प्रति वर्ष 20 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है।यह सप्ताह सद्भावना सप्ताह के रूप में भी मनाया जाता है।20 अगस्त मुहर्रम के अवकाश के कारण आज इसे मनाया गया।विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों तथा छात्र छात्राओं ने सद्भावना शपथ लिया।मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं जाती,सम्प्रदाय,छेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों,की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करूँगा।मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा।सद्भावना शपथ हरीश देवांगन ने दिलवाई।इस अवसर पर प्राचार्य रजनी मिंज,हरीश देवांगन,व्यख्याता पी देवांगन ,शाहिना परवीन, डोमार यादव,दीप कुमारी शर्मा,महेंद्र साहू,रजनी त्रिपाठी, रीता रानी वर्मा,संगीता नायक,सुनीता सिंह,श्वेता शर्मा,जयंती साहू,चमेली खरे,अल्का मिंज,योगेंद्र त्रिपाठी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित थे। भरत देवांगन में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय में सद्भावना दिवस मनाया गया
लालजी वर्मा की रिपोर्ट……