विदाई समारोह का आयोजन


सरायपाली शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला कोदोगुड़ा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। शासकीय प्राथमिक शाला, उच्च प्राथमिक शाला एवं ग्राम वासियों द्वारा विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सहायक शिक्षक सुभाष साहू जी का पदोन्नति प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बेलटिकरी होने के कारण उनके सम्मान में बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साहू जी द्वय का ग्रामीण जन, प्रबंधन समिति एवं मय स्टाफ के द्वारा तिलक चंदन, श्रीफल, अंग वस्त्र, उपहार एवं डायरी भेंट कर किया। बच्चों के द्वारा पुष्पाहार, पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री साहू सर जी ने अपने बीते हुए पल का जिक्र करते हुए कहा। मेरे शिक्षकीय कार्य का शुभारंभ 7 जुलाई 2008 एवं शासकीय प्राथमिक शाला कोदोगुड़ा में 24 जुलाई 2009 से आज तक। जहां मुझे ग्रामीण जन, समिति एवं सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलता रहा। इसी स्कूल में 13 साल तक सेवा कार्य किया। आप सभी विद्यालय के विकास में ऐसा ही सहयोग प्रदान करते रहे। शुक्ला मैडम द्वारा सर्विस काल के अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम में निर्मल पुरोहित, निरंजन भोई, योगेश साहू, सरपंच अजय ताण्डी, प्रधानपाठक हेमामालिनी सिदार, कुलमणि शिव शंकर साहू, अध्यक्ष रथराम साहू, साधु राम भोई अध्यक्ष बनियार सिंह मरकाम, मेघनाथ साहू, मुकुन्द साहू, प्रताप साहू, कुमर साहू, टंकाधर साहू, गोविंद साहू ग्रामीण जन एवं मय स्टाफ उपस्थित थे।
चिराग की चिंगारी
नौरत्न सैन