रानी के सम्मान में बरसे फूल, जन-जन में उल्लास था भरपूर

वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी केवल लोधी समाज का ही नहीं , बल्कि समूचे भारत देश का गौरव है : विष्णु लोधी

डोंगरगढ़ – अवंती यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं लोधी सोल्जर के प्रमुख विष्णु लोधी ने कहा अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर रानी के सम्मान में निकाली गई ‘अवंती यात्रा’ जिसमें हर कोई उत्साहित था और बच्चे से लेकर बड़े तक आतुर थे, अपनी रानी के सम्मान में निकाली गई इस यात्रा में शामिल होने को। यात्रा में चल रहे लोग तिरंगे झंडे थामे हुए आगे बढ़ रहे थे। यात्रा का लोगों ने जगह – जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर मां बमलेश्वरी निचे मंदिर के समीप शौर्य स्मारक डोगरगढ़ से 16 अगस्त को एक दिवसीय यात्रा की शुरूआत की गई । लोधी सोल्जर, के प्रमुख व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी के नेतृत्व में एक दिवसीय अमर शहीद अवंती यात्रा निकाली गई।

यात्रा के दौरान हर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । लोधी सोल्जर के प्रमुख विष्णु लोधी ने कहा यात्रा का मूल उद्देश्य सामाजिक जन चेतना एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम प्रणेता वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी के इतिहास को जानना एवं जन-जन तक पहुंचाना तथा अमर शहीद वीर वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी को नमन कर श्रद्घांजलि अर्पित करना है।

विष्णु लोधी ने कहा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी केवल लोधी समाज का ही नहीं बल्कि समूचे भारत देश का गौरव है । वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी समाज को एकजुट कर अंग्रेजों के साथ जमकर लड़ाई लड़ी । अवंती बाई लोधी का जन्म 16 अगस्त सन् 1831 को बरगी बांध समीप ग्राम मनकेंड़ी (तत्कालीन जिला सिवनी ) में हुआ जो कि बरगी बांध निर्माण से डूब में आ गया। वर्तमान जिला जबलपुर के इसी स्थल पर वीरांगना की प्रतिमा स्थापित है।

विष्णु लोधी ने कहा यात्रा की शुरुआत डोगरगढ़ से की गई। आगे-आगे महिलाओं की टोली चल रही थी और उनके पीछे लोधी सोल्जर व राष्ट्रभक्त संस्था के युवाओं की टोलियां, ‘रानी अवंतीबाई अमर रहें’ के उद्घोष से धरा से लेकर आकाश तक गुंजायमान हो रहा था। यात्रा डोगरगढ़,गाजर्मरा,रामाटोला, भोथली, मड़िहान ठाकुरटोला पीपरखार , होते हुए रक्तदान शिविर स्थल कातलवाही में पहुंच कर समाप्त हुई। रानी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर दीपांजलि अर्पित की गई। सभी ने रानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रानी की जयंती पर निकाली गई ‘अवंती यात्रा’ का मार्ग में जगह-जगह स्वागत हुआ।

इस दौरान जुलूस में शामिल हुए लोगों को पानी, बिस्कुट, चाय व मास्क बांटे गए। इस मौके पर विष्णु लोधी, सुखराम वर्मा ,धनेश्वर वर्मा, भगवती वर्मा, दिलीप वर्मा, कृष्णा वर्मा ,सुनील वर्मा ,चंद्रिका वर्मा, गिरीश वर्मा ,अजीत वर्मा, छोटे सुनील वर्मा , अशोक वर्मा ,दुर्गा प्रसाद वर्मा,मौजूद रहे।

अवंती यात्रा में लोधी सोल्जर, राष्ट्रभक्त संस्था के युवा सदस्यों का जोश देखते ही बन रहे थे। अपनी रानी के सम्मान में निकाली गई इस यात्रा में शामिल होकर सभी उत्साहित थे।

मानसिंग की रिपोर्ट…..

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button