भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर द्वारा 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस के रूप में मनाया गया।


भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर द्वारा 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
श्री सुरेश शुक्ला जी जिला मुख्यालय जिला संघ रायपुर एवं श्री अशोक नारायण बंजारा जी जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं जिला आयुक्त स्काउट के निर्देशानुसार भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रोवर रेंजर्स द्वारा श्रमदान किया गया।
दिनांक 12 अगस्त 2021 समय 10:30 से 12:00 बजे तक किया गया
स्काउट 10गाइड20 रोवर22 रेंजर 35 ने प्रतिभाग किया
सुश्री शाहिना परवीन जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड के नेतृत्व में
भरत देवांगन शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रजनी मिंज एवं उप प्राचार्य श्री हरीश देवांगन जी उपस्थित रहे।
खरोरा स्कूल परिसर से बाजार चौक खरोरा तक रैली के माध्यम से जागरूकता का कार्य एवं बाजार स्थल पर सफाई कार्य एवं स्कूल परिसर में सफाई कार्य किया गया
इस कार्य मैं विशेष रूप से एपीजे अब्दुल कलाम ओपन रोवर क्रू के रोवर्स भी शामिल हुए। इस कार्यकम की पूरी जानकारी जिला संगठन आयुक्त ने दी।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट….