कलेक्टर श्री भीम सिंह ने खम्हार में सेनेटरी नैपकिन प्रोडक्शन यूनिट का किया शुभारंभ

पावना अभियान के तहत लगायी गयी है 11 लाख की मशीन, महिला समूह सेनेटरी नैपकिन का करेगी उत्पादन

किफायती दर पर अच्छी गुणवत्ता के सेनेटरी नैपकिन होगा उपलब्ध

जिले को शत-प्रतिशत माहवारी स्वच्छ बनाने का है लक्ष्य

रायगढ़, 11 अगस्त2021/ जिले में माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर पावना अभियान की शुरुआत की गयी है। अभियान का लक्ष्य रायगढ़ को शत-प्रतिशत माहवारी जिला बनाना है।

इसके तहत जिले में महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के लिए जागरूक करना और उन्हें सेनेटरी नैपकिन के उपयोग हेतु प्रेरित करना है। जिले में किफायती दरों में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धरमजयगढ़ विकासखंड के खम्हार ग्राम में 11 लाख रुपये की सेनेटरी नैपकिन प्रोडक्शन मशीन लगाई गयी है। जिसका आज कलेक्टर श्री भीम सिंह ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां मशीन से प्रोडक्शन कर पूरे जिले में बाजार में उपलब्ध पैड से कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता के सेनेटरी नैपकिन महिलाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। गांवों में आंगनबाड़ी केन्द्रों, उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से नैपकिन मिलेगी। साथ ही प्रत्येक गांव के लिए स्वच्छता सखी भी नियुक्त की गयी है। जो महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के साथ माहवारी स्वच्छता के संबंध में जागरूक करेंगी।


महिलायें हो जागरूक, पुरुष भी बनें संवेदनशील-कलेक्टर श्री भीम सिंह
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि माहवारी स्वच्छता को लेकर जिले में सर्वे कराया गया था। जिसमें धरमजयगढ़ और लैलूंगा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अधिकांश महिलाओं द्वारा माहवारी के समय नैपकिन का इस्तेमाल नहीं करने की बात सामने आई। पर्याप्त स्वच्छता के अभाव में महिलाओं को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसी को दूर करने यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है। साथ ही पुरुषों को भी महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। ताकि महिलाओं को उनकी आवश्यकतानुसार सेनेटरी नैपकिन माहवारी के समय उन्हें मिले और वे गंभीर रोगों से बच सकें।


10 हजार नैपकिन प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता वाली है मशीन
खम्हार में लगायी गयी मशीन हाई प्रोडक्शन कैपेसिटी वाली है। इससे प्रतिदिन 10 हजार नैपकिन का उत्पादन किया जा सकता है। वर्तमान में खम्हार की उमा स्व-सहायता समूह की 12 महिलाएं उत्पादन कार्य में जुटी हैं। इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी गयी है। खम्हार के वन धन केन्द्र में प्रोडक्शन यूनिट लगायी गयी है। जहां इसके साथ हाईजिन मेन्टेनेंस के लिए स्टरलाईजेशन यूनिट भी लगायी गयी है। इसके साथ ही विभिन्न साइजेस के पैड बनाने की सुविधा भी इस मशीन में दी गयी है। इस दौरान महिला समूह ने पैड का निर्माण कर के भी दिखाया। कलेक्टर श्री सिंह ने समूह को अपनी शुभकामनाएं दी और विक्रय बढ़ाने हेतु मार्केटिंग के लिए भी कार्य करने की बात कही। इसके लिए उन्होंने एनआरएलएम के साथ ही स्कूलों तथा कॉलेज में भी सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


इस दौरान एसडीएम श्री संबित मिश्रा, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत श्री बी.तिग्गा, जिला शिक्षाधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, सीईओ जनपद श्री पटेल, डीएमसी श्री देवांगन सहित जिला व जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, समूह की महिलाएं व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button