हरियाली के पावन अवसर पर सनातन हिंदू धर्मोंत्साव समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया

राजनांदगांव. हरियाली के पावन अवसर पर सनातन हिंदू धर्मोंत्साव समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. यह वृक्षारोपण का कार्य मनोरम दृश्य को निहार रहे प्रकृति के गोद में समाहित बैताल रानी घाटी में वृक्षारोपण का कार्य किया गयाजिला राजनांदगांव के खैरागढ़ ब्लॉक में. हरियाली के पावन अवसर पर सनातन हिंदू धर्मोंत्साव समिति द्वारा 8 अगस्त को अशोक वर्मा के मार्गदर्शन एवं मानसिंग वर्मा के नृतेत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. यह वृक्षारोपण का कार्य मनोरम दृश्य को निहार रहे प्रकृति के गोद में समाहित बैताल रानी घाटी में समिति के सदस्य नितिन विश्वकर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया. एवं निरंतर ही वृक्षारोपण कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें आने वाले समय में भी इसी तरह कार्यक्रम किया जाएगा हमारे समिति द्वारा लगातार अनेकों गांव में वृक्षारोपण के कार्य किया जा रहा हैं वृक्षारोपण कार्य को एक मुहिम की तरह चलाया जा रहा है जिसमे हमारे साथी स्वस्तिक ऑर्गेनिक एंड वर्मीकल्चर के संचालक जैविक खाद के निर्माता जीवन वर्मा द्वारा पौधों हेतु समय समय पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है समिति उनका अभिनदंन कर आगे भी उनसे सहयोग की अपेक्षा करती है इस कार्यक्रम में सनातन हिन्दू धर्मोंत्साव समिति की राजनांदगांव जिला एवं बालोद जिला के सैकड़ों सदस्य अवस्थित है सभी सदस्यों की उपस्थिति रही जिसमें वृक्षारोपण के कार्यक्रम में उपस्थित खूबचंद बघेल सम्मानित कृषक इनईश्वर वर्मा , छुईखदान क्षेत्र के सरपंच नरेश वर्मा,अभिषेक अग्रवाल, जसवीर सिंह चौहान लोकेश वर्मा संजय वर्मा सोनू वर्मा जितेन वर्मा रोशन मुकेश वर्मा राजकुमार ताम्रकार राजू वर्मा दुर्गेश विश्वकर्मा तुकास साहू ललित वर्मा डेनिश वर्मा अश्वनी चंद्रवंशी पंकज वर्माललित अश्विनी नितिन सुनील मुकेश पंकज संजू नीलकंठ लोकेश पुस्पेंद्र टोबू सोनू चमन डैनिश सोनू तेजलाल नरेश भूपेन्द्र उपस्थित रहे.
मानसिंग की रिपोर्ट राजनांदगांव…