प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने ओबीसी वर्ग को मेडिकल व डेंटल शिक्षा के लिए 27 प्रतिशत व आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी प्रदान करने का निर्णय ऐतिहासिक


डोंगरगांव – देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने ओबीसी वर्ग को मेडिकल व डेंटल शिक्षा के लिए 27 प्रतिशत व आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी प्रदान करने का निर्णय ऐतिहासिक है। वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से सभी स्नातक/स्नातकोत्तर मेडिकल/डेंटल कोर्सों में एआईक्यू सीटों में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। इससे एमबीबीसी के लिए 550 से ज्यादा ईडब्ल्यूएस विद्यार्थी और पीजी मेडिकल कोर्सों के लिए लगभग 1000 ईडब्ल्यूएस विद्यार्थी हर साल लाभान्वित होंगे। पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ नीरेंद्र साहू ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र मे होनहार विद्यार्थी को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन तथा लाभ मिलेगा और साथ ही अभिभावकों पर पढ़ाई से संबधित आर्थिक बोझ कम होगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं सांसद संतोष पांडे को आभार देने वालो में पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमति सदस्य डा नीरेंद्र साहू , जिलाअध्यक्ष शिव वर्मा,उपाध्यक्ष टीकाराम सोनकर ,नारायण साहू , जिला महामंत्री दिलीप साहू ,जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिन्हा, मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू , सोशल मीडिया प्रभारी महेश्वर साहू ,चंद्रेश श्रीवास सहित विभिन्न लोगो ने इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद दी है।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…..