छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम हरेली त्यौहार पर बच्चों ने बचा रखी हैं त्यौहार का महत्व

छत्तीसगढ़ जाजगीर चापा जिला के नवागढ़ ब्लॉक में व्यासी के बाद मनाए जाने वाले छत्तीसगढ़ अपने प्रथम त्यौहार हरेली त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से पूरा छत्तीसगढ़ मना रहा है जहाँ किसान अपने खेतों में धान उग आने एवं व्यासी के बाद इस त्यौहार को मानते हैं इस दिन किसान अपने खेतों में काम नही करते और सुबह से ही घर में विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी पकवान बनाके खाते हैं और अपने हल की सफाई कर इसकी पूजापाठ कर उसे अगले साल के लिए सुरक्षित रख दिया जाता हैं,
जहाँ आज नवागढ़ के काँसा,कीरित,खैरताल पंचायत के सरपंच एवं पंचगढ़ एवं गौठान के सदस्य मिलकर गौठान की पूजापाठ कर गायों का भी पूजापाठ किये वहीं काँसा पंचायत के गौठान में वृक्षारोपण भी किया गया
काँसा, कीरित, खैरताल के सरपंचो ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को हरेली त्यौहार की बधाई दिए और गौठान के लिए धन्यवाद किया
लेकिन बच्चों ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक त्यौहार के खेलों के महत्व को बचा रखा हैं जिसमें बच्चों को गेड़ी जैसे पारंपरिक खेल खेलते देखा गया और नारियल का खेल खेलते देखा गया आज पूरे दिन भर किसान छत्तीसगढ़ी पारंपरिक त्यौहार मनाते हैं !
आनंद केवट की खास रिपोर्ट जांजगीर चांपा….




