हरेली पर्व के शुभवसार पर वृक्षारोपण एवं गोबर खरीदी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई विधायक – अनिता योगेंद्र शर्मा

खरोरा :- आज दिनांक 08.08.2021 को खरोरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत मांठ में गौठान हरेली पर्व के शुभवसार पर वृक्षारोपण एवं गोबर खरीदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक – अनिता योगेंद्र शर्मा सम्मिलित हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा – अर्चना के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियो के साथ – साथ क्षेत्र के समस्त लोगो को छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली पर्व की अनेकानेक शुभकामनाये दी एवं क्षेत्र की उन्नति और प्रगति की कामनाओं के साथ बधाई दी ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सोना वर्मा – सदस्य ज़िला पंचायत रायपुर, सुमन देवव्रत नायक – अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा, देवव्रत नायक – पूर्व अध्यक्ष , आलोक पांडेय – सभापति जनपद पंचायत तिल्दा, राजेन्द्र पांडेय – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिल्दा, अश्विनी वर्मा – उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर , मंडल दास गिलहरे – वरिष्ठ कांग्रेसी, खुबी डहरिया – उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी रायपुर, डागेश्वर जोशी – मीडिया प्रभारी धरसींवा विधानसभा, होलेंद्र बंजारे – महासचिव युवा कांग्रेस धरसींवा, सुरेन्द्र गेंडरे सरपंच ग्राम पंचायत मांठ, वीरेंद्र वर्मा – उप सरपंच, बलदाऊ निर्मलकर – गौठान अध्यक्ष, कमलेश रात्रे, राजा बंजारे एवं गौठान समिति के महिलाएं व ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।

लालजी वर्मा की रिपोर्ट खरोरा

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button