स्कूल में टीचर न फनीचर , कैसे होगी पढ़ाई
पालको ने कलेक्टर से लगाई गुहार….


कोरोना संकट के बाद निजी स्कूलों के बाद होने पर उन स्कूलो के बच्चों को अन्य स्कूलो में दाखिला दिया जा रहा है ऐसे ही ग्रीनफील्ड स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को गांजपारा स्कूल में दाखिल दिया जाना है लेकिन अब तक बच्चों को दाखिला नही मिल पाया है वही पालको का आरोप है कि इस स्कूल में पर्याप्त टीचर व फनीचर की व्यवस्था ही नही है


पहली से चौथी कक्षा तक संचालित यह स्कूल अव्यवस्था का शिकार है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी इसको लेकर पलको ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपा है
शासकीय शाला नबर , 6 गजपारा को शासकीय अग्रेजी माध्यमिक शाला घोषित किया गया है यह नवीन शैक्षणिक सत्र में शाला की कुल दर्ज संख्या 168 है वर्तमान में यहाँ दो शिक्षक ही अग्रेजी माध्यम शाला में कार्यरत है कक्षा पहली में 37 , कक्षा दूसरी में 38 , तीसरी में 41 , चौथी में 45, पाचवी में 7 बच्चो दर्ज है अंग्रेजी माध्यम केवल चौथी तक संचालित है कक्षा पाचवी हिंदी माध्यम है अंग्रेजी माध्यम शाला पुराने भवन में संचालित है यह पर्याप्त कमरे का अभाव है एक भी बच्चे को प्रवेश देने पर यहाँ बैठने का इंतजाम नही हो पाएगा शिक्षाक की कमी एवं पर्याप्त कमरे नही होने से यहां नया सैक्शन. बनान भी संभव नही है इस विषय मे ही पालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा अन्य स्कूल में दाख़िले की गुहार लगाई

राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट….




