फेसबुक पोस्ट को लेकर आक्रोश


👉रायगढ़ नेतनगर के जमीदार लल्लू सिंह कांग्रेसी किसान नेता जो अपना पूरा जीवन इस पार्टी की सेवा मे लगे है और निस्वार्थ रूप से कार्य करते हैं 👇
👉परंतु पार्टी द्वारा उनका जो सम्मान मिलना चाहिए ओ नहीं मिलता इस पर अभी कुछ दिन पहले पार्टी से दरकिनार हो गए थे और दूसरी पार्टी मे शामिल हो गए परंतु निष्ठावान होने पर उनको अपनी पुरानी पार्टी का मोह नहीं त्याग सके पुनः उसी पार्टी मे वापसी हो गए और पूरे ईमानदारी से पार्टी के प्रचार प्रसार मे लग गए 👇
👉इसी बीच किसी के द्वारा फेसबुक मे इनके बारे मे गलत पोस्ट कर दिया गया जिससे इनके समर्थकों मे भारी आक्रोश देखा जा रहा हैं ।👇
👉इस पोस्ट की प्रतिक्रिया का अनुकूल प्रभाव से इनके समर्थक सुनील पटेल द्वारा इस पोस्ट करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने की बात कर रहे है ।👇
👉हमारे द्वारा बात करने पर पटेल जी के द्वारा बताया गया कि हम अपने स्तर से खोज बिन कर उस पर उचित कार्यवाही करेंगे ।👇