महाराष्ट्र मंडल, द्वारा गणेशोत्सव आयोजन संबंधी पहली बैठक संपन्न हुई।


आज महाराष्ट्र मंडल, रायगढ़ की गणेशोत्सव आयोजन संबंधी पहली बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंडल के महिला एवं पुरुष सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। बैठक में गणपति स्थापना का स्थान, पंडाल, सजावट,मूर्ति, दस दिनों में होने वाले कार्यक्रम, विसर्जन,प्रसाद,वर्गणी आदि विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नटवर स्कूल मैदान में गणेशोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। टेंट,मूर्ति, लाइट, सजावट एवं अन्य खर्चों का एस्टिमेट अगली मीटिंग में प्रस्तुत करने पर सहमति बनी। वर्गणी के लिए रसीद बुक छपवाई जाएगी। प्रत्येक परिवार की वर्गणी अगले शनिवार दिनांक 07/09/2023 तक श्री राजेय महाले या प्रांजल तामस्कर के पास जमा करवा दें। अगली मीटिंग में 10 दिनों के कार्यक्रम की रूप रेखा एवं गणेशोत्सव के लिए अगल अलग कार्यों के लिए दायित्व दिए जाएंगे। सभी से निवेदन है कि अगली मीटिंग में उपस्थित होकर गणेशोत्सव को भव्य बनाने में सहयोग करें।👇
रायगढ़ संवाददाता की रिपोर्ट