गुरूपाल भल्ला ने जशपुर जिले के कोतबा और बाग बहार मण्डल की कामकाजी बैठक

जशपुर:- आज जशपुर जिले के भाजपा संगठन प्रभारी गुरूपाल भल्ला ने आज कोतबा और बाग बहार मण्डल की कामकाजी बैठक ली,प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी संगठन के जिला प्रभारी व सह प्रभारी को अपने अपने प्रभार जिले में मण्डल,शक्तिकेद्र स्तर तक कि कामकाजी बैठक लेने का निर्देश किया गया है उसी निर्देश के अनुसार प्रभारी व सह प्रभारी मण्डल स्तर तक कामकाजी बैठक लेने जा रहे है,इसी बैठक में आज गुरूपाल भल्ला कोतबा पहुचे जहां कोतबा चौक पर युवा मोर्चा की टीम ने माल्यार्पण कर साथ स्वागत किया वही बाइक रैली के द्वारा बैठक स्थल आईसेक्ट सेंटर ले जाया गया जहां पर उन्होंने कोतबा मण्डल की बैठक ली और मण्डल,मोर्चा,प्रकोष्ठ के के सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए आने वाले पार्टी कार्यक्रमो को लेकर चार्ज किया,कोतबा मण्डल की बैठक में जशपुर जिला महामंत्री सुनील गुप्ता,कांसाबेल क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य सालिक साय, मण्डल अध्यक्ष साँवरिया अग्रवाल, मण्डल महामंत्री द्वय कन्हाई यादव,जयशंकर झाप ,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती शकीला कंवर,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अजय गुप्ता, भाजपा सोशल मीडिया सेल के संभाग प्रभारी पवन शर्मा,जिला कार्यसमिति सदस्य उमाशंकर भगत,सांसद प्रतिनिधि मनीष गांधी,विजय शर्मा,लैलूँगा मण्डल महामंत्री विकास गुप्ता सहित अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद रहे !
वही आज दूसरी बैठक बाग बहार मण्डल में आयोजित की गई जिसमें युवा मोर्चा और महिला मोर्चा सहित सभी मण्डल,मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमो के लिए तैयार रहने को कहा कार्यक्रम में पुर्व विधायक शिवशंकर पैंकरा,जिला महामंत्री सुनील गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय, भाजपा सोशल मीडिया सेल सरगुजा संभाग प्रभारी पवन शर्मा,
वरिष्ठ नेता रवि परहा,जिला मंत्री अनूप गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष कमलजीत सिंह,मण्डल महामंत्री सुमन पैंकरा,चंद्रचूड़ बंजारा,युवा मोर्चा भूपेंद्र जायसवाल,मनीष गांधी,विकास गुप्ता,किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र भगत,महेंद्र पैंकरा,मीना चौहान,पदमनी परहा,कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य आनन्द शर्मा ने किया