सरबजीत सिंह बने स्वच्छ भारत अभियान विभाग के जिला संयोजक


रायगढ़..भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ भारत अभियान विभाग के प्रदेश संयोजक श्री शम्भू गुप्ता जी की सहमति एवं जिला अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल जी की अनुशंसा पर स्वच्छ भारत अभियान विभाग का जिला संयोजक सरबजीत सिंह सोनी को नियुक्त किया गया है। जिला महामंत्री अरुण धर दीवान व सतीश बेहरा ने बधाई देते हुए पार्टी कार्य को मजबूती प्रदान करने व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सरल और सहज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी सरबजीत सिंह श्री गुरु सिंह सभा में लगातार तीन कार्यकाल में उपाध्यक्ष रहे हैं युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष होने के साथ ही नगर भाजपा में मंत्री, ट्रेलर यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष भी रहे हैं। सरबजीत सिंह ने बताया कि इन सभी पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के साथ ही अपनी इस नई जिम्मेदारी का निर्वहन भी वे अच्छे तरीके से करने हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
सरबजीत के इस पद में नियुक्ति होने पर उनके शुभ चिंतकों ने बधाई एवम शुभकामनाएं देने लगे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की …