स्कूल खुलने के पहले दिन ही डीपीआई के उपसंचालक ने किया जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण

रायगढ़, 2 अगस्त2021/ पूरे प्रदेश सहित जिले में एक वर्ष के लंबे अंतराल के बाद 2 अगस्त सोमवार को स्कूलों के पट खुले और मन में उत्साह लिए, चेहरे पर मास्क पहने बच्चे विद्यालय पहुंचे। स्कूल खोलने के बाद स्कूलों की विभिन्न व्यवस्थाओं की निरीक्षण हेतु राज्य से एक-एक सदस्य को नियुक्त किया गया था, इनमें से उप संचालक डीपीआई श्री एस.के.गिरी ने जिले के रायगढ़, पुसौर, बरमकेला एवं सारंगढ़ के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। जिले के अन्य स्कूलों के तरह ही रायगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला कोरियादादर में भी बच्चों में स्कूल जाने का उत्साह देखने को मिला। पालकों ने अपने-अपने बच्चों को संक्रमण से बचने और कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर स्कूल भेजा। वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चों की कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के सारे उपाय प्रबंध किए हुए थे।

मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था के साथ बच्चों के आगमन पर उनके माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। उपसंचालक श्री एस.के.गिरी अपनी टीम के साथ प्राथमिक शाला कोरियादादर पहुंचे। उनके पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। गणवेश व पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। संस्था में निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ सी.के. घृतलहरे, रमसा के अधिकारी श्री जे.के.राठौर, संकुल प्रभारी, प्राचार्य श्रीमती सरला साहा, गोपालपुर की सरपंच श्रीमती हेमलता यादव, शैक्षिक समन्वयक राजेश शर्मा, भूपेश पंडा, प्रधान पाठक सुशील कुमार गुप्ता, श्रीमती मंजू नामदेव, श्रीमती गीता सुखदेवे, श्रीमती निधी राय, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षा राजेश्वरी गुप्ता, दुलार बाई, बुधयारिन बाई, श्रीमती रेजिना खेस, युवा शिक्षण समिति अध्यक्ष हरी यादव आदि उपस्थित रहे।