संजीवनी रक्त दाता संघ से जुड़कर सामाज सेवा में अग्रणी पति की प्रेरणा से एक नवविवाहिता महिला ने बीते दिन रविवार को मित्रता दिवस पर संजीवनी रक्त दाता संघ की सदस्यता ग्रहण की…

खरोरा;—-:– संजीवनी रक्त दाता संघ से जुड़कर सामाज सेवा में अग्रणी पति की प्रेरणा से एक नवविवाहिता महिला ने बीते दिन रविवार को मित्रता दिवस पर संजीवनी रक्त दाता संघ की सदस्यता ग्रहण कर संघ की उद्देश्यों पर पथ संचालन करते हुए सामाज सेवा में अहम भूमिका निभाने की शपथ ली ।
संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि समीपस्थ ग्राम मोहगांव निवासी श्री मति रितु निर्मलकर पति श्री यशवंत निर्मलकर ने संजीवनी रक्त दाता संघ के विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं अपने पति यशवंत निर्मलकर के सामाजिक सेवा भावना से ओत-प्रोत होकर सामाज सेवा में अपनी योगदान करने मन में संकल्प लेकर संजीवनी रक्त दाता संघ के आंनलाईन सदस्यता ग्रहण कर महिला वर्ग में एक अमिट छाप छोड़ने की प्रयास की है।
श्री चौहान ने बताया कि सामाज सेवा के लिए समर्पित महिला के पति यशवंत निर्मलकर वर्षौ से रक्तदान जैसे पुनीत कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहा है और अपने जीवन काल में अब तक चौबीस से पच्चीस यूनिट तक की रक्त दान कर चुका है । सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कार्यों में हमेशा से अग्रणी निर्मलकर के सामाज सेवा के भावना से अभिभूत नवविवाहिता पत्नी रितु निर्मलकर ने संजीवनी रक्त दाता संघ की सदस्यता ग्रहण कर महिला सामाज के मध्य सामाजिक सद्भावना को बल देने का बीड़ा उठाया है साथ ही श्रीमती निर्मलकर का ध्येय है कि सामाज में महिला वर्ग को महज एक गृहिणी के रूप में स्थान मिला है उनकी एक पहचान बनी है उनमें बदलाव की आवश्यकता है।
चुंकि वर्तमान परिवेश में महिला वर्ग अब गृहिणी तक सीमित नहीं है अपितु पुरूष वर्ग से कंधा से कंधा मिलाकर सामाज सेवा में अतुलनीय भूमिका अदा करने की ताकत रखती है।
सामाज सेवा को लेकर एक महिला की जज़्बात को बढ़ते सराहनीय कदम का संज्ञा देते हुए संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान ने कहा कि विशेषकर ग्रामिण अंचलों के महिला वर्ग जो संकीर्ण सोच के मध्य घिरी हुई है उनके लिए श्री मति निर्मलकर एक नई सोच है जिनके चलते महिला वर्ग के बीच बदलाव का वातावरण निर्मित होगा साथ ही युवा वर्ग के मध्य रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां फैली हुई है उनका पटाक्षेप करने में मददगार साबित होगा व मायके व ससुरारी पक्ष मे सामाज सेवा का मिशाल कायम कर नाम रोशन करेगी ऐसी अपेक्षा के साथ चौहान ने श्री मति निर्मलकर की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि शहरी व ग्रामिण क्षेत्र में द्र्त गति से संजीवनी रक्त दाता संघ की आनलाइन सदस्यता महाअभियान चलाया जा रहा है जिनका अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…