जिला युवा लोधी समाज के बैठ में पहुंचे : विष्णु लोधी

युवा ही भविष्य के वास्तविक निर्माता : विष्णु लोधी

16 अगस्त को अवंती बाई लोधी के जन्म दिवस पर लोधी समाज करेंगा रक्त दान,

डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी जिला युवा लोधी समाज के बैठक में पहुंचे।सर्व प्रथम समाज के प्रमुख रजभान लोधी, विष्णु लोधी, ओमकार लिल्हारे, के द्वारा लोधी भवन चंडी मंदिर के सामने में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात् समाज के अतिथियों द्वारा वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के तैलीय चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर 20 से अधिक बार रक्त दान करने वालों को समाज के व्दारा श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं कोरोना काल में समाज के प्रबुद्ध जन जिनका कोरोना से स्वर्ग वास हुआ है उन्हें उनके आत्मा के शांति लिए एक मीनट मैन रख कर श्राद्धंजली दी गई

। तत्पश्चात् बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के जन्म दिवस के अवसर पर समाज के द्वारा 16 अगस्त 2021 को रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसे लेकर चर्चा हुई एवं निर्णय हुआ कि 16 अगस्त को कातलवाही (मुसरा) में रक्तदान कार्यक्रम होगा।इसी कड़ी में बारी-बारी से समाज के प्रमुख जन अपनी अपनी बातें रखीं एवं इसी कड़ी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने अपने उद्बोधन में ओजस्वी व्यक्तित्व के कई पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को आह्वान किया कहा राष्ट्रनिर्माण तथा भारत में लोधी समाज को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने में आधुनिक तकनीकों से दक्षता प्राप्त करने प्रेरित किये एवं लगातार समाज के द्वारा रक्तदान किए जाने पर युवाओं को बधाई दी और कहा युवा ही भविष्य के निर्माता हैं। आगे उन्होंने यह भी कहा कि इसी प्रकार से कार्यक्रम होता रहे । उन्होंने कहा ब्लॉक मुख्यालय में रक्तदान करने वालों का नाम पता एवं मोबाइल नंबर भी सभी ब्लाक के अस्पतालों में उपलब्ध हो जिससे लोगों को रक्त प्राप्त करने में आसानी हो। कार्यक्रम को जिला लोधी समाज के जिला अध्यक्ष रजभान लोधी ,युवा लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद लोधी ,प्रहलाद वर्मा, ईश्वर वर्मा , नीरज चंदेल ने भी संबोधित किया। आभार समाज के सर्किल कोषाध्यक्ष होमदत्त वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा लोधी समाज के महासचिव लोकेश वर्मा ने किया।

समाज के बैठक में प्रमुख रूप से सर्किल अध्यक्ष ओंकार लिल्हारे जी पुरुषोत्तम वर्मा जी, राम प्रसाद वर्मा जी ,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष तेज लाल वर्मा जी, ईश्वर लोधी जी सर्किल अध्यक्ष ,मोती जंघेल जी ,जितेंद्र वर्मा जी ,दिनेश वर्मा जी, भगवती वर्मा जी, अर्जुन वर्मा जी, ओके राम वर्मा जी ,धनीराम वर्मा जी, गुंजन जैन जी, राहुल चंदेल जी, जीवन जंघेल ,अशोक कुमार ,तोमर लाल वर्मा ,एम लाल वर्मा ,चमन कुमार वर्मा, अनिल कुमार वर्मा ,रितेश जंघेल, अमित वर्मा, अभिषेक वर्मा, उमेश वर्मा ,हीरालाल वर्मा ,भूषण वर्मा ,पिंटू वर्मा जी ,प्रदेश मंत्री पंकज वर्मा जी ,योगेश कुमार वर्मा जी ,युवा लोधी समाज प्रदेश संगठन मंत्री अशोक वर्मा ,नीरज चंदेल जी ,मोतीलाल वर्मा जी ,वीरेंद्र सिंह, विनोद कुमार वर्मा जी, राजेंद्र कुमार नागपुरिया ,ईश्वरी वर्मा, हर सदस्य रिया , हेमलाल वर्मा ,उत्तम कुमार वर्मा ,भगवान राम वर्मा, भगवान लोधी, पुरुषोत्तम वर्मा ,वेद राम वर्मा ,हेमंत दंगल ,भागवत प्रसाद वर्मा ,ओम दत्त वर्मा ,गोवर्धन वर्मा, हुजूर दास वर्मा ,ओम आरती वर्मा, पहलाद वर्मा गुरुजी, लक्ष्मी वर्मा आदि बड़ी संख्या में समाज के सभी विंग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…..