जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रशिक्षण में 8 अगस्त को उपस्थित रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी
अमित जोगी के जन्म दिवस 7 अगस्त को “अजीत जोगी प्रशिक्षण महाभियान” का शुभारंभ मां बमलेश्वरी की पावन धरा डोंगरगढ़ से
एक नए छत्तीसगढ़ के लिए अजीत जोगी प्रशिक्षण महाभियान : विष्णु लोधी
डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारि लगभग हो चुकी है।19 जुलाई
को जिला स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया था। जिसमें जिले के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को 2 दिवसीय प्रशिक्षण 7 एवं 8 अगस्त को मां बमलेश्वरी की पावन धरा खैरागढ़ रोड लोधी भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिला स्तर पर होने वाले इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ने कहा प्रशिक्षण दोनों दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दूसरे दिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी उपस्थित रहेंगे। अमित जोगी के जन्म दिवस 7 अगस्त को है इसी दिन “अजीत जोगी प्रशिक्षण महाभियान” का शुभारंभ मां बमलेश्वरी की पावन धरा डोंगरगढ़ से कि जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एक नए छत्तीसगढ़ के लिए अजीत जोगी प्रशिक्षण महाभियान, लक्ष्य 2023 को देखते हुए नये वर्जन 2.0 के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव